Corona has once again taken a dangerous form in Delhi. In view of the increasing outbreak of Corona in Delhi, the government of Arvind Kejriwal has started taking strict steps. The Delhi government has announced a fine of Rs 2000 on those who do not wear masks in public places. Earlier, there was a fine of ₹ 500 for not applying mask.
दिल्ली में कोरोना एक बार फिर खतरनाक रूप ले चुका है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है। इससे पहले मास्क नहीं लगाने पर ₹500 का जुर्माना होता था
#DelhiNews #DelhiCoronavirus #ArvindKejriwal